Old Age Pension

 

 

 

 

वृद्धावस्था पेंशन

 

♦ सॆवा का नाम – वृधावस्था पेंशन

♦ समय अवधि – 3 माह

 

♦ संलग्नक सूची – 

 

⇒ आवेदक की फोटो

⇒ आवेदक का आधार कार्ड

⇒ आवेदक की बैंक की पासबुक

⇒ आवेदक का आय प्रमाण पत्र

 

♦ आवेदन करने का तरीका-

 

वृधावस्था पेंशन हेतु आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। वृधावस्था पेंशन हेतु फॉर्म भरकर सबमिट करे, ताकि हम आपकी रिक्वेस्ट को आगे प्रोसेस कर सके, जिसकी रशीद आप अपने (Email व WhatsApp) के द्वारा डाउनलोड कर सकते है |

 

♦ वर्धावस्था पेंशन योजना के विषय में।

 

⇒ ऐसे आवेदक जिनकीआयु 60 वर्ष या उससे अधिकहो तथा जो गरीबी रेखा के नीचे हो या उनकी वार्षिक आय अधिकतम शहरी क्षेत्र मेंरू0 56460/- व ग्रामीण क्षेत्र मेंरू0 46080/- तक हो, योजनान्तगषत पात्रता की श्रेणी में आते है |

 

⇒ योजनान्तगषत 60 वर्ष तक केपात्र आवेदक को रू0 500/- (रू0 300/-राजयाांश एवां रू0 200/- केन्द्रांश) एवं80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र आवेदक को रू0 500/-(शत-्प्रतिशत केन्द्राश)प्रतिमाह धन राशि दी जाती है |

 

⇒ आवेदन हेतुआवेदक की रांगीन पासपोर्ष साईज फोटोजन्मतिथ/आयुप्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाणपत्र (वोटर आई0डी0 /राशन कार्ड /आधार कार्ड), बैंक पासबकु की छायाप्रति, आय प्रमाणपत्र भरना अति आवश्यक है ।

 

⇒ योजना के कियान्वयन पारदर्मेशितालाये जाने के उददेश्य से योजना के अन्तेर्गत अच्लाछादित लाभार्थियो का सत्यापन प्रत्येक वर्ष मई एव जून में कराया जाता है। सत्यापनोपरान्त चिन्महित एव अपात्र पेंशनरों को पेंशन सूची से हटाकर उनके स्थान पर नये लाभाधथषयों का चयन ककया जाता है |

 

आवेदन के संबंध में पूछताछ :

 

Timing: 9.00AM to 8.00PM (Monday to Saturday)

Call & WhatsApp: 7007-04-1738
Email: shivshaktisewaportal@gmail.com

Shopping Cart
Scroll to Top