Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
♦सॆवा का नाम – श्रम योगी मानधन योजना
♦ समय अवधि – 1 दिन
♦ संलग्नक सूची –
⇒ आवेदक की फोटो
⇒ आवेदक का आधार कार्ड
⇒ आवेदक के बैंक की पासबुक
♦ आवेदन करने का तरीका-
श्रम योगी मानधन योजना कराने हेतु आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। श्रम योगी मानधन योजना कराने हेतु फॉर्म भरकर सबमिट करे, ताकि हम आपकी रिक्वेस्ट को आगे प्रोसेस कर सके, जिसकी रशीद आप अपने (Email व WhatsApp) के द्वारा डाउनलोड कर सकते है |
(पहली क़िस्त आपको जमा करनी होगी जोकि अतरिक्त होगा)
पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को वृद्धावस्था में रहने के लिए सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी. यह योजना 31 मई, 2019 को शुरू की गई थी. पीएम मानधन योजना के तहत, किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देना है। ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग भी 60 साल की उम्र पार करने पर अपने जीवन यापन अच्छे से कर सके। वह अपने बुढ़ापे को स्वाभिमान के साथ जी सके| और किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े| पेंशन से प्राप्त राशि का प्रयोग वह अपने खाने, पीने, कपड़ो, दवाई, इत्यादि की जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद पा सकता है |
♦ आवेदन के संबंध में पूछताछ :
⇒ Timing: 9.00AM to 8.00PM (Monday to Saturday)
⇒ Call & WhatsApp: 7007-04-1738
⇒ Email: shivshaktisewaportal@gmail.com
