For change of name in ration card

Category:

दस्तावेज अपलोड करे-

  1. परिवर्तन हेतु संशोधन फॉर्म भरे (प्रारुप देखें) (नगरीय) (ग्रामीण)
  2. आवेदक का राशन कार्ड, जिसमें परिवर्तन होना है (प्रारुप देखें)
  3. आवेदक की बैंक कॉपी (प्रारुप देखें)
  4. परिवर्तन हेतु सभी के आधार कार्ड (प्रारुप देखें)

गूगल ड्राइव के लिए – (प्रारुप देखें)

सहायता के लिए – (वीडियो देखें)

राशन कार्ड देखें

राशन कार्ड में नाम परिवर्तन के लिए –

राशन कार्ड में नाम परिवर्तन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। आप राशन कार्ड में नाम परिवर्तन कराने हेतु किसी भी ऑनलाइन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है केवल कुछ डिटेल और डॉक्यूमेंट भेजने पर ही आपके राशन कार्ड में नाम परिवर्तन कर दिया जायेगा, इसके बाद आपके एप्लिकेशन को प्रोसेस किया जाता है, जिसकी रशीद आप अपने पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है, जिसकी पहली प्रति अपने नजदीकी कोटेदार के पास जमा करें और दूसरी प्रति राशनिक ऑफिस में जमा करायें तथा तीसरी प्रति अपने पास रखें | लिस्ट में नाम नाम परिवर्तन होने  के पश्चात आप अपना राशन नजदीकी कोटेदार द्वारा प्राप्त कर सकते है। अगर आप कहीं पर फंस गए और ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस ईमेल पते पर (shivshaktisewaportal@gmail.com) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम भी कई मौकों पर फंसे और ऐसे वक्त में हेल्पलाइन नंबर से मदद ली। हमने पाया कि सर्विसेज काफी मददगार है।

शुरुआत उन डॉक्यूमेंट की कॉपी बनाकर कीजिए जिन्हें आपको अपने एप्लिकेशन के साथ भेजना है।

राशन कार्ड आवेदन के संबंध में पूछताछ :

Sewa Portal के लिए

Contact number: +91 7007041738
Timing: 9.00AM to 8.00PM (Monday to Sunday)
Email: info@selpline.com

खाद्य एवं रसद विभाग के लिए

  • टोल फ्री नंबर: 1800-180-2068 / हेल्पलाइन नंबर: 1967
  • Timing: 10.00AM to 5.00PM
Shopping Cart
Scroll to Top